बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • मतदान जागरूकता के लिए छात्रों ने बनाई रंगोली और पोस्टर

    13-Apr-2024

    राजनांदगांव/ कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्धि किए जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु पोस्टर बनाकर तथा रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गयाl प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान हेतु आज रंगोली बनाया गयाl लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज हैl के साथ रंगोली बनाई गई और छात्रों ने पोस्टर बनाकर अपील किया कि आपका वोट आपकी ताकत, दोनों बने देश की ताकत l सारा काम छोड़ दो , सबसे पहले और दो l स्लोगन लिखे पोस्टर प्रदर्शित किया गया lदोनों अभियान का उद्देश्य वोट प्रतिशत बढ़ाना है l

    प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सबकी है जिम्मेदारी के साथ हमने यह जागरूकता अभियान प्रारंभ किया हैl और आगामी चुनाव में सभी को वोट अपना अवश्य डालना चाहिए क्योंकि एक-एक वोट का बहुत महत्व होता है  18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं लोकतंत्र का हिस्सा बनना चाहिए ,इसलिए यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है l
    महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त से कहा कि लोकतन्त्र में सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान वोट प्रतिशत में वृद्धि करना है l विकसित भारत में वोट का महत्त्व अधिक है और सभी को वोट देना चाहिए इस प्रकार के आयोजन से नागरीको में जागरुकता बढेगी/

Leave Comments

Top