बड़ी खबर

Raipur

  • छात्रों ने आतंकी हमले के विरोध में निकाली रोष रैली

    26-Apr-2025

    दौलतपुर चौक। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए बर्बर आतंकी हमले, जिसमें लगभग 26 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या की गई, ने संपूर्ण देश को शोक और आक्रोश में डूबो दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैलाश नगर (नकड़ोह) के छात्र-छात्राओं ने एक विशाल रोष रैली का आयोजन किया। जिसमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का स्पष्ट संदेश दिया गया। यह रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर गोंदपुर बनेहड़ा बाजार तक निकाली गई। रास्ते भर छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद हटाओ देश बचाओ जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर   बाजार क्षेत्र में पहुंचकर आक्रोशित छात्रों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन कर इस कायराना हमले के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया। रैली का नेतृत्व कॉलेज के अध्यक्ष चंदन लाल शर्मा और वाइस चेयरमैन आनंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी वेद प्रकाश पराशर, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवेश कुमार सूद, वाइस प्रिंसिपल डॉ. सुशील डडवाल सहित शिक्षकगण इशू मेहता, सपना, अनुपमा, वंदना, राजेंद्र, नेहा, सोनिका व मीना कुमारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह इंसानियत के खिलाफ एक कृत्य है।

Leave Comments

Top