बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • महाविद्यालय में हुआ नि:शुल्क सिकल सेल परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

    07-Apr-2024

    राजनांदगांव। हाल हाल ही में सरकार ने 2023-24 के बजट में 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने की एक मिशन की घोषणा की है। इसी मिशन में कॉन्फ्लूऐंस कॉलेज ने भी अपनी भागीदारी पेश करते हुए महाविद्यालय में एकदिवसीय  नि:शुल्क सिकल सेल परीक्षण का आयोजन किया। इस शिविर को गोद ग्राम पर्रीकला में भी लगाया गया जिसका लाभ गांव के लोगो भी मिला जिसमे 0 से 40 वर्ष तक के लोग शामिल थे। इस शिविर के माध्यम से लगभग 150 लोगो ने सिकल सेल का जांच कराया जिसमे छोटे बच्चे,विद्यार्थी,महिलाएं और शिक्षकगण शामिल रहे। यूथ रेड क्रॉस प्रभारी धनंजय साहू ने बताया कि सिकल सेल पीढ़ी दर पीढ़ी होने वाले रोगों में से एक है जो अधिक दुखदायी होता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में सिकल सेल से संबंधित जानकारी का साझा करना,रोगों का पता लगाना और उन लोगों का डाटा एकत्रित करना था। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी विजय मानिकपुरी ने कहा कि गोद ग्राम पर्रीकला में शिविर लगाना फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि 4 से 5 बच्चों के माता पिता को इसकी जानकारी नहीं थी। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला के विद्यार्थी एवं शिक्षक गण भी मौजूद थे।

     
    महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया एक प्रकार के अनुवांशिक बीमारी है जिसमें रक्त में होने वाली लाल रुधिर कोशिकाओं के आसामान्य हसिये   जैसे आकार के कारण व्यक्ति में हिमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और शारीरिक विकास रुक जाती है जिससे शरीर कमजोर हो जाती है।महाविद्यालय के संचालकगण संजय अग्रवाल,आशीष अग्रवाल और डॉ मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि यह कदम भारत को सिकल सेल रोग मुक्त भारत की ओर ले जाएगी।उन्होंने कहा कि इसे एक आंदोलन के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि हमारे लिए सिकल सेल एक बड़ी चुनौती है।हमें जमीनी स्तर पर आंदोलन कर,लोगो की गलत धारणाओं को दूर करके उनके साथ मिलकर सभी को इस संक्रमण को रोकना होगा और साथ ही साथ आने वाली पीढिय़ों को भी सुरक्षित करना होगा।

Leave Comments

Top