बड़ी खबर

Dhamtari

  • रत्नाबांधा चौक में जिलाबदर हुआ निगरानी बदमाश गिरफ्तार

    22-Apr-2025

    धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने गुंडा बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के उपर नजर रख कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में थाना कोतवाली को मुखबिर से सुचना मिली की थाना सिटीकोतवाली धमतरी क्षेत्र का जिला बदर एवं निगरानी बदमाश हिमांचल गौतम उर्फ चिन्टू पिता फनेन्द्र गौतम उम्र 19 वर्ष साकीन मोटर स्टैंड वार्ड धमतरी,थाना कोतवाली धमतरी क्षेत्र के रत्ना बांधा चौक में बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है।  जिस सुचना पर थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था,जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 09/04/25 को जिला दंडाधिकारी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई,प्रआर. रवि जगने,दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक भूपेन्द्र पदमशाली, रूपेश रजक का विशेष योगदान रहा।

Leave Comments

Top