करोड़ों की हेराफेरी में एसीबी ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई
रायपुर। करोड़ों के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईएफएस अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। उन्हें गुरुवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईओडब्ल्यू ने 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड की मांग की है। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई को बाद 23 अप्रैल तक कस्टोडियल रिमांड मंजूर कर एसीबी-ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश सुनाया। कोर्ट ने यह घोटाला वर्ष 2021 के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में अनियमितताओं से जुड़ा है। बोनस वितरण के दौरान करोड़ों की हेराफेरी की गई थी। मामले में कई प्रबंधकों और अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने 10 अप्रैल को सुकमा जिले में 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उनमें सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के अलावा कोंटा प्रबंधक मो. शरीफ खान, पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट, फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु, एर्राबार प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू, पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील, जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी शामिल हैं। वहीं 11 अप्रैल को सुकमा के दोरनापाल के वन कर्मचारी के घर पर एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की थी। बता दें कि इससे पहले डीएफओ अशोक पटेल को घोटाले के चलते निलंबित किया गया था। साथ ही रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इस मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की थी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
Adv