बड़ी खबर

Raipur

  • खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने समर कैम्प का किया शुभारम्भ

    08-May-2025

    बलौदाबाजार। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में समर कैम्प का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण भी किया। यह समर कैम्प 8 मई से 6 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह और शाम 2- 2 घण्टे चलेगा।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, स्काउट एवं गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केशरवानी भी उपस्थित थे।

     
    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि खेल में हार और जीत दोनों होती है और जिंदगी एक खेल है इसलिए खेलना जरुरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे समर कैम्प में अपनी प्रतिभा को निखारें और बेहतर प्रदर्शन हेतु सक्षम बने। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलम्पिक में गोल्ड मैडल लाने पर 3 करोड़, सिल्वर मैडल पर 2 करोड़ एवं ब्रोज मैडल पर 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। खेल मंत्री ने बताया कि जिले को खेलों इंडिया के तहत फुटबाल के लिए चयनित किया गया हैं। जिले के खिलाडी फूटबाल के साथ अन्य खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

Leave Comments

Top