राजनंदगांव - कॉनफ्लुएंस कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व की टीबी रोग दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान के साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय " यस वी कैन एंड टीबी" जिसका मतलब है कि अगर हम सभी मिलकर प्रयास करें तो टीबी को हराया जा सकता हैl प्रो.विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा कि ट्यूबर क्लोसीस को हमारे देश में छय रोग,तपेदिक या टीवी के नाम से जानते हैं l टीबी एक ऐसी महामारी है जिसमें शताब्दियों से दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाइ है l ज्यादातर मामलों में यह संक्रामक होती है l ऐसे में इससे पीड़ित लोगों को आमतौर पर समाज से अलगाव का सामना भी करना पड़ता है l टीवी एक गंभीर संक्रमण बीमारी है l जो हर साल लाखों लोगों की जान लेती है l प्रत्येक वर्ष विश्व टीवी दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाता है l इस साल छयरोग दिवस के थीम में खास है इस का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें इसके उन्मूलन के लिए प्रेरित करना है l टीबी के खिलाफ लड़ाई में केवल सरकार ही नहीं बल्कि आम नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी हैl
प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने कहा कि महाविद्यालय तत्कालीन मुद्दों को लेकर स्वयं जागरूक रहता है l लोगों को भी विभिन्न विधाओं से जागरूक करने का प्रयास करता है l हमने सलाह दिए तथा जानकारी में बताया कि भारत में सरकार द्वारा चलाई जाने वाले थॉट्स सेंटर पर भी लोगों को टीवी के लक्षणों और इसके इलाज के बारे में जानकारी देकर और लोगों तक पहुंचाने हेतु संकल्प दिलाया गयाl टीबी के लक्षण ,बचाव, इलाज को ध्यान में रखकर छात्रों होने अपने-अपने विचार भाषण के रूप में प्रस्तुत किये l जिससे समाज में टीबी के प्रति जागरूकता आ सकेl टीबी के प्रति जागरूकता लाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने टीबीरोग होने पर क्या करें, टीबी का इलाज कैसे किया जाए, टीबी के लक्षण, टीबी से बचने के उपाय और टीबी दिवस के महत्व तथा मनाने के विषय को लेकर छात्रों ने अपनी-अपनी बात भाषण के माध्यम से रखा l भाषण प्रतियोगिता में प्रथम खिलेश्वरी पुजारी, द्वितीय भूपेंद्र मंडावी एवं चंदन साहू, तृतीय स्थान पर गायत्री साहू एवं अंशुल धनकर रहे l जिनका सम्मान महाविद्यालय की ओर से किया गया l महाविद्यालय के डायरेक्टर में सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की lआयोजन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया l संकल्प लिया कि 2030 तक टीबी मुक्त भारत के अभियान में हम सब भी सहभागिता निभाएंगे l
Adv