बड़ी खबर

Raipur

  • पापुनि में टेंडर घोटाला, जीएम समेत पांच पर होगा मामला दर्ज

    15-Jul-2020

     रायपुर : छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में ग्रीन और रेट्रो साइन बोर्ड लगाने में 6 करोड़ के घोटाले का संसनीखेज खुलासा होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम के जी. एम. सहित 5 अफसरों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार निगम के अफसरों ने फरवरी 2018 टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा कर अपात्र कंपनी को 6 करोड़ का ठेका दिया। अपात्र कंपनी को ठेका देने के लिए तीन ऐसी कंपनियों के दस्तावेज जमा किए जिन्होंने टेंडर में हिस्सा ही नहीं लिया। फर्जीवाड़े की जांच के बाद जांच समिति ने रिपोर्ट सरकार को भेजी। उसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का केस दर्ज करने की मंजूरी दी है। जांच समिति की रिपोर्ट में निगम के अशोक चतुर्वेदी जीएम, दीप्ति अग्रवाल वरिष्ठ प्रबंधक, सच्चिदानंद शास्त्री वरिष्ठ प्रबंधक वितरण, जे शंकर वरिष्ठ प्रबंधक वितरण एससीआरटी और संजय पिल्ले उप प्रबंधक की फर्जीवाड़े में सीधी भूमिका है। शासन से मंजूरी के बाद अब इन अफसरों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा। हालांकि राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्लू इसी फर्जीवाड़े की पहले से जांच कर रहा है। अफसरों ने मिलीभगत कर होप इंटरप्राइजेस सुंदरनगर को ग्रीन और रेट्रो साइन बोर्ड का ठेका दिलाने की साजिश रची।  अफसरों ने न्यू क्रिएटिव फाइबर ग्लास, मैसर्स मिनी सिगनासे रायपुर और एसआर इंटरप्राइजेस के नाम से फर्जी दस्तावेज जमा किए। तीनों कंपनियों के सील और जिम्मेदार अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग किया गया। इस तरह कूटरचित जाली दस्तावेजों के आधार पर होप इंटर प्राइजेस को ठेका दिलवा दिया गया। 

Leave Comments

Top