बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस की वर्दी मिलने के बाद ड्यूटी के प्रति लापरवाही और निष्ठा के विपरीत आचरण करने के मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। तखतपुर पुलिस थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। एसपी ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बिठाई थी, जिसकी रिपोर्ट में कॉन्स्टेबल को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने बर्खास्त किया है। chhattisgarh news पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ कर्मचारी सस्पेंड और बर्खास्त किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता को अत्यन्त गंभीरता से लिया है। दरअसल, आरक्षक 1482 बी. अनिल राव की थाना तखतपुर में पदस्थापना के दौरान थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 362/2023 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी मुकेश साहू से वह अपने मोबाइल फोन से लगातार अनेकों बार बातचीत कर रहा था। bilaspur साफ है कि कांस्टेबल ने विभागीय कर्तव्य और निष्ठा के विपरीत कार्य किया, जिसके चलते उसके खिलाफ जांच बिठाई गई।
Adv