बड़ी खबर

Raipur

  • होटल कारोबारी की इतनी हिम्मत, देवी-देवता का किया अपमान

    23-Apr-2025

    रायपुर। रायपुरा ग्राम में स्थित 400 साल पुराने ग्राम रक्षक सियार देवता की मूर्ति को खंडित करने और स्थानांतरित करने का मामला सामने आया है. इस घटना से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. माधवराव सप्रे वार्ड 69 के पार्षद महेंद्र औसर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर थाने में ASPEN TREE HOTEL के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर भादवि  की धारा 298 के तहत FIR दर्ज की गई है.   पार्षद महेंद्र औसर के अनुसार, रायपुरा चौक के पास सियार देवता की मूर्ति, जो लगभग 400 वर्षों से ग्राम रक्षक के रूप में पूजी जाती है, को ASPEN TREE HOTEL के मालिक के निर्देश पर होटल कर्मचारियों ने खंडित कर दिया और उसे दूसरे स्थान पर रख दिया. यह कार्रवाई बिना किसी धार्मिक अनुष्ठान के की गई, जिसे स्थानीय लोग अपमानजनक मान रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है पुलिस के मुताबिक 22 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 9 बजे जितेंद्र ठाकुर, रितेश साहू, दिलेश्वर चक्रधारी और अन्य स्थानीय लोगों ने रायपुरा चौक से गुजरते समय सियार देवता की मूर्ति को खंडित अवस्था में दूसरे स्थान पर रखा हुआ देखा. इसके बाद पार्षद ने तुरंत लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की. पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना प्रभारी ने शिकायत के आधार पर भादवि की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया कार्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और होटल संचालक व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
     

Leave Comments

Top