बड़ी खबर

Dhamtari

  • बदमाशों ने दुकानदार को थमाया नकली नोट, चाबी से वारकर हुए फरार

    20-Feb-2025

    धमतरी। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरी, लूट और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। हाल ही में रुद्री थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक एटीएम को निशाना बनाया था। अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुछ शातिर बदमाशों ने एक डेली नीड्स दुकान में नकली नोट खपाने की कोशिश की। जब उनकी चालाकी पकड़ी गई तो उन्होंने दुकानदार पर चाबी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।   बता दें कि पीड़ित का नाम विनायक ध्रुवंशी है, जो आमातालाब रोड पर डेली नीड्स और चंदन आटा चक्की के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। बीते बुधवार 19 फरवरी को दो युवक दुकान में पहुंचे और नकली नोट देकर सामान खरीदने की कोशिश करने लगे। जब दुकानदार को शक हुआ और उसने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो दोनों युवक भाग निकले। बदमाशों का दुस्साहस यहीं खत्म नहीं हुआ। आज यानी 20 फरवरी को, एक युवक फिर से दुकान पर पहुंचा और 50 रुपये का नकली नोट (जिस पर “चिल्ड्रन बैंक” लिखा था) देकर सामान खरीदने की कोशिश की। जब विनायक ने इसका विरोध किया तो एक और युवक वहां आ गया। दोनों ने दुकानदार से धक्का-मुक्की की और फिर चाबी से गले पर वार कर दिया।   हमले के बाद जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि वे एक कार में सवार होकर आए थे। घटना के बाद दुकानदार ने तत्काल कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी और दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस घटना पर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। गौरतलब है कि धमतरी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग चिंतित हैं। नकली नोट खपाने और दुकानदारों पर हमला करने जैसी घटनाएं पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। 

Leave Comments

Top