बड़ी खबर

Bilaspur

  • NSS कैंप में हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार

    11-Jan-2024

    बिलासपुर। जिले में गांव खजूरी में शासकीय JP वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के द्वारा आयोजित इस एनएसएस कैंप में हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन बदमाशों ने न सिर्फ एनएसएस कैंप में हमला किया बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दूसरे छात्रों से पैसे की मांग की. पैसे देने से मना करने पर इन बदमाशों ने कैंप में घुसकर छात्र-छात्राओं की बेल्ट से पिटाई कर दी थी, मामले में शिकायत के बाद हिर्री थाना पुलिस ने सभी बदमाशों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

     
    जानकारी मुताबिक बुधवार की रात कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, उसके बाद विद्यार्थियों की गणना की जा रही थी. इसी दौरान तीन बाहरी लोग आए और विवाद और हल्ला करने लगे. समझाईश देने पर वे भड़क गए और अपने साथियों को फोन कर बुला लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर बेल्ट और राड से विद्यार्थियों पर हमला कर दिया. तब कैंप के विद्यार्थी बचाव के लिए इधर उधर भागने लगे. भगदड़ और शोर सुनकर गांव वाले भी जमा होने लगे, तब हमलावर भाग निकले।
     
     
    बिलासपुर एएसपी अर्चना झा के मुताबिक, इस घटना में दो छात्र पंकज यादव, तरूण व सुधीर सोनी को ज्यादा चोट आई है. बदमाशों के इस हमले में 12 छात्र-छात्राओं को चोट आई थी. वहीं दो स्टूडेंट के सिर फूट गए और एक छात्र के पैर की हड्डी टूट गई. घायल छात्रों को उपचार के लिए देर रात सिम्स लाए गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में हिर्री थाना पुलिस बदमाशों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की और 24 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave Comments

Top