धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात शिक्षा अभियान के तहत डॉo शोभाराम शास० उच्च० माव वि० धमतरी के एनसीसी कैडेट के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम कसही में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेटों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे मे जानकारी देकर बताया गया की दोपहिया, चारपहिया वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट व सीटबेल्ट पहन कर वाहन चालन करना चाहिये।
हेलमेट, सीटबेल्ट नही पहनने से दुर्घटना होने की स्थिति में जीवन संकटापन्न होकर मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए वाहन चालन के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग स्वयं करे एवं दूसरों को भी उपयोग करने प्रोत्साहित करें। बिना लायसेंस, बिना बीमा कराये वाहन न चलाये। वाहन हमेशा बॉये ओर चलाये, ओव्हर स्पीड से वाहन न चलाये साथ ही संकरा रास्ता, मोड़ पर ओव्हरटेक न करें। दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों की मदद करें, 108, 100 नंबर डायल कर पुलिस व एम्बुलेंश को सूचित करें, मार्ग में अवारा मवेशी मिलने पर टोल फ्री नंबर 1100, 1033 में कॉल कर शिकायत दर्ज कराने एवं मवेशी मुक्त मार्ग अभियान में सहभागिता करने बताया गया, साथ ही एनसीसी कैडटों को भविष्य का लक्ष्य निर्धारण कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए संपूर्ण प्रयास करने मार्गदर्शन दिया गया।
इसी क्रम में सुगम यातायात बनाने बस स्टेण्ड से लेकर सिहावा मार्ग तक मार्ग में सामान रखकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के सामानों को मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्थित किया गया। दोबारा मार्ग में सामान रखकर यातायात बाधित करने पर सामान को जप्ती कर वैधानिक कार्यवाही करने समझाईश दी गई। यातायात पुलिस धमतरी द्वारा अपील की जाती है, कि यातायात नियमों का स्वयं पालन कर दूसरों को पालन करने बताकर यातायात पुलिस का सहयोग करें।
आज के कार्यकम में यातायात से सउनि. चन्द्रशेखर देवांगन, आर. तरूण साहू, चालक आरक्षक जीवन साहू, एनसीसी के 50 छात्र-छात्रायें एवं शिक्षकगण एवं अतिक्रमण कार्यवाही में सउनि. सुरेश नेताम, प्रआर. उत्तम साहू आर. सुशील यादव उपस्थित रहे।
Adv