बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में देवउठनी एकादशी का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजाये, दीपक जलाये फूल और गुब्बारे से तुलसी चौरा का सजावट किये, मन्त्रोंच्चारण किये, भजन गाए, तुलसी माई की पुजा अर्चना की । इस मौके पर शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की कथा सुनाई और उनके बारे में बताया कि, कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी को तुलसी पूजन करते है तुलसी का नाम पहले वृंदा था। उनके पति का नाम जालंधर था।
वृंदा पतिव्रता थी पुण्यप्रताप से जालंधर और अधिक शक्तिशाली हो गया था। जिसके कारण देवताओं और ऋषि मुनियो पर अत्याचार करता था। शिक्षिका हिम कल्याणी सिन्हा ने पूरी कथा तुलसी विवाह तक बच्चों को सुनाई, छात्र-छात्राओं को तुलसी का पौधा रोपण करने को कहा। एकादशी का व्रत बहुत पुण्य दायी होता है दान करने का महत्व बारह महीनों के एकादशी के नाम से बच्चों को अवगत कराई। इस अवसर पर शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा बच्चों को टाई और बेल्ट वितरण की, भोग प्रसाद बाँटी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता वर्मा, बबीता ध्रुवे, नीमा वर्मा, लक्ष्मीन सिन्हा, पीरेंद्र वर्मा सहित प्रधान पाठक लेखराम वर्मा का योगदान था।
Adv