बड़ी खबर

Raipur

  • 26 लोगों से ठगी, पक्की मकान दिलाने का झांसा देकर महिला ने ली पैसे और हुई फरार

    12-Sep-2024

    जगलदपुर/ बस्तर में पीएम आवास को लेकर हितग्राहियों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर शहर के गुरुघासीदास वार्ड के लोगों ने पूर्व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में एएसपी को ज्ञापन सौंपा है. fraud ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पीएम आवास योजना के तहत घर दिलवाने के नाम पर बकावंड ब्लॉक के ग्राम सरगीपाल की संजीता नाग ने 27 लोगों से कुल 3.96 लाख रुपए की ठगी की है. एएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परपा थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए. बता दें कि बस्तर में पीएम आवास को लेकर ठगी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जगदलपुर से मामला आया था, जिसमें 40 लाख से अधिक का ठगी किया गया था. फिलहाल इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Leave Comments

Top