रायपुर। सरस्वती नगर इलाके में सप्ताहभर पहले एक मकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान से 96 हजार के जेवर को चोरी कर ले गया। वहीं टिकरापारा क्षेत्र में थाना के सामने से एक पुलिस कर्मी की बाइक और अस्पताल परिसर से अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गया। पुलिस के मुताबिक आमानाका कुकुरबेडा आमानाका निवासी खेमीन ठाकूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोज की तरह सुबह घर से काम के लिए निकल गई थी। जो शाम को घर वापस आई। इस दौरान घर में उसकी छोटी बच्ची घर में अकेली थी। इस दौरान कोई अज्ञात चोर घर में घुस कर आलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे सोने और चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया। चोरी के बाद अज्ञात चोर आलमारी बंद कर चाबी ले गया। इसकी जानकारी खेमीन ठाकूर को दूसरे दिन कार्यक्रम में जाने के लिए लिए बंद आलमारी का ताला तोडक़र देखने पर हुई। आलमारी खोलने पर उसमें जेवर नहीं थे। घर के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। तब खेमीन ठाकूर ने सरस्वती नगर थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331,305 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर टिकरापारा इलाके में पचपेड़ी नाका यातायात थाना के सामने से पुलिस वाले की बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर थाना के सामने खड़ी स्कूटी सीजी 04 एचजे 1236 का लॉक तोडक़र चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट ग्राम भेलवाडीह थाना राखी निवासी कुंज लाल यादव ने टिकरापारा थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह राखाी थाना में आरक्षक के पद पर है। 3 मई को वह अपनी स्कूटी सीजी 04 एचजे 1236 से पचपेड़ी नाका गया हुआ था। जहां उसने स्कूटी वहीं थाना के सामने खड़ी कर बस से अभनपुर चला गया था। जो दूसरे दिन सुबह वापस आया, तो देखा की थाना के सामने सखी उसकी बाइक वहां नहीं था। आसपास पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उधर गांधी नगर पंडरी निवासी संजय ने टिकरापारा थाना में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई है। वह चार दिन पहने स्कूटी से लालपुर के पास अस्पताल गया हुआ था। वहां पर संजय ने स्कूटी को वहीं पार्किंग में खड़ी कर अस्पताल चला गया। जो कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करनेपर कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
Adv