नारायण वर्मा, दुर्ग (झीट) :- दुर्ग जिले के ग्राम झीट में समस्याओं का अंबार है। जगह जगह कचरा जाम नजर आ रहा है। ग्रामवासियों ने बताया की सफाई और कचरा सफाई का काम सिर्फ कोई बड़ा कार्यक्रम या सालाना आने वाले तीज तिहारो में किया जाता है। बारिश आने के पूर्व ना तो यह के नालियों को साफ सफाई किया गया ना ही कचरा डंपिंग से कचरा हटाया गया है। नालियों का पानी बाहर बह रहा है। ग्राम झीट बड़ा गांव है आबादी भी बहुत है लेकिन ग्राम पंचायत के उदासीन रवैया के कारण हाल बेहाल हो गया है।
भाटापारा बैगा पारा रहवासियों ने बताया की सरपंच कई महीनों से नही आई है। नालिया जाम हो गई है बारिश होते ही रहने वालो का आना जाना तो दूर कई जगहों में घर से निकलना मुश्किल होता है। बैगा पारा भाटापारा में सीसी रोड का निर्माण किया गया है जो समझ से परे है सीसी रोड के बीचों बीच कई जगहों में गंदा पानी जम हो रहा है जो आने वाले अच्छी बारिश में घातक बीमारियों को जन्म दे सकता है भाटापारा के सीसी रोड में किस प्रकार से पानी जाम है आप देख सकते है।
यही हाल साहू पारा का भी है नालियां जाम है कचरा जाम । रोजाना कई लोगो का इस रास्ते इस गली से आवाजाही है स्कूल जाने वाले बच्चे भी इस गली से आते जाते है आसपास रहने वाली महिलाएं बताती है कि कचरा जाम है सफाई कई महीनों तक नही हो पाता। कई गलियों में तो नाली भी नही बना है जिससे गंदे पानी का जमाव हो रहा है।
Adv