मुख्य अतिथि कुलसचिव दुर्ग वि.वि.भूपेंद्र कुलदीप,जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह एवं सुशांत बीआईटी भिलाई का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
कॉन्फल्यूंस कॉलेज में संपन्न हुआ इंडक्शन कार्यक्रम
राजनांदगांव/ महाविद्यालय में प्रवेश होने के साथ इंडक्शन प्रोग्राम अहम कड़ी होती हैद्य जिसे महाविद्यालय के साथ नए रिश्ते की शुरुआत कह सकते हैंद्य इंडक्शन प्रोग्राम कॉलेज के तौर तरीकों से परिचित होने का एक माध्यम भी है।
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने बताया कि यह प्रोग्राम करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्ष में होने वाली गतिविधियों की जानकारी देना है जिससे विद्यार्थी अपनी योजना एवं तैयारी पूर्ण रख सकेद्य महाविद्यालय द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से टाइम टेबल,लाइब्रेरी, वुमन सेल,स्कॉलरशिप,एनएसएस, विस्तार गतिविधि,ग्रीवेंस, रेड क्रॉस , एलुमनी एसोसियेशन, पीटीए बेस्ट प्रैक्टिस कैरियर गाइडेंस एवं अन्य की जानकारी दी गईद्य महाविद्यालय द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से टाइम टेबल,लाइब्रेरी, वुमन सेल,स्कॉलरशिप, प्लेसमेंट, एनएसएस, विस्तार गतिविधि,ग्रीवेंस, रेड क्रॉस , एलुमनी एसोसियेशन, स्पोट्र्स, पीटीएम, एंटी रैगिंग, लाइब्रेरी एडवाइजरी कमिटी,बेस्ट प्रैक्टिस कैरियर गाइडेंस एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि और कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों का न केवल शैक्षिक विकास करता है बल्कि उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है।
इंडक्शन के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि कुलसचिव दुर्ग विश्वविद्यालय भूपेंद्र कुलदीप एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. मनीष जैन एवं संजय अग्रवाल रहे और महाविद्यालय की प्रवेश संबंधी जानकारी और गतिविधियों से परिचित करायाद्य महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल और डॉ.मनीष जैन ने संयुक्त रूप से नव प्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत करते हुए महाविद्यालय को परिवार और विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में कार्य करते हुए अनुशासन संबंधी विचार रखें इंडक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र कुलदीप कुलसचिव दुर्ग वि.वि. ने विद्यार्थियों को देश के भविष्य कहा और देश के विकास के महत्वपूर्ण कड़ी माना द्यकिसी भी संस्था का उद्देश्य प्रत्येक छात्र को एक कुशल एवं योग्य नागरिक बनाना होता है कॉन्फ्लूयेस कॉलेज कई वर्षों से यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रही है इसका उदाहरण यह नव प्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम है,कॉलेज लगातार अच्छी व नैतिक शिक्षा द्वारा महत्वपूर्ण उपलब्धियां के लिए प्रेरणा देती रही है।
कार्यक्रम के संचालन प्रो.विजय मानिकपुरी ने किया और इंडक्शन प्रोग्राम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों लंबे समय तक साथ रहते हैं यह इंडक्शन प्रोग्राम एक लंबे और मीठे रिश्ते की नई शुरुआत अनुशासन के साथ दोनों पक्षों को इस प्रोग्राम से स्वागत और परिचय हेतु सशक्त माध्यम है सुझाव तथा शिकायतों के साथ-साथ समाधान पर भी प्राध्यापकों ने अपनी बात कही जिससे विद्यार्थियों के व्यवहार, शिक्षकों की कार्यशैली जैसे अनेक जानकारी प्राचार्य,प्रोफेसरो व प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा से लेकर अन्य गतिविधियों तक प्रदान की।
इंडक्शन प्रोग्राम के समापन में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम द्वारा महाविद्यालय नव प्रवेशित विद्यार्थियों को कॉलेज संबंधी संपूर्ण जानकारी से अवगत कराकर विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों को परिचित कराना छात्रों को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा आपके इस संघर्ष और ज्ञान अर्जन की प्रक्रिया में महाविद्यालय परिवार हमेशा आपके साथ होंगेद्यपरंतु प्रयत्न आपको ही करना है इस बात को ना भूले आप स्वयं अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैंद्य कोई और नहीं।
सभी शिक्षक गण आपके लिए सफलता के मार्ग प्रशस्त करने हेतु समय-समय पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे ताकि आप तरक्की की नई सीधी चढ़ खुद को शीर्ष पर स्थापित कर सके। सिंह ने कहा कि छात्रों में अनुशासन होना भी अति आवश्यक है क्योंकि अनुशासन ही आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करेगा। सहायक संचालक शिक्षा श्री खरे ने कहा कि व्यक्ति अपने लगन और समर्पण से ही सही उद्देदेय की पूर्ति कर सकता है और उन्होंने अपने कॉलेज लाइफ के अनुभव को विद्यार्थियों संग साझा किया।
इंडक्शन प्रोग्राम में प्रीति इंदौरकर विभाग अध्यक्ष शिक्षा,राधेलाल देवांगन,मयंक देवांगन, आभा प्रजापति,यीशु साहू,धनंजय साहू ओम,देवीका,ऐश्वर्या,सुमन,सुधीर मिश्रा सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं यूजी विभाग के विद्यार्थी तथा बीएड विभाग के विद्यार्थियों की उपस्थिति सैकड़ो संख्या में रही।
Adv