बड़ी खबर

Baloda Bazar

  • बार नयापारा में नजर आया बाघ, ग्रामीण ने वन विभाग को दी सूचना

    06-Sep-2024

    बलौदाबाजार। वन मण्डल के बार नयापारा अभ्यारण्य क्षेत्र कोठारी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 220 में आज सुबह लगभग 10 बजे ताल दादर के निवासी रामसाय साहू ने कसडोल पिथौरा रोड देवगढ़ घाट के समीप बाघ को देखा। इसकी जानकारी कोठारी परिक्षेत्र कार्यालय में आकर दी। जिसके बाद वन मंडल बलौदाबाजार में बाघ के होने, न होने की अफवाह पर विराम लगा गया। बलौदाबाजार वन मण्डल एवं बार नयापारा प्रोजेक्ट वन विकास निगम के क्षेत्र में 7 मार्च को पहली बार देखा गया था, तब से बाघ लवन वन परिक्षेत्र, बारनायापारा अभ्यारण्य, देवपुर वन परिक्षेत्र के साथ-साथ वन विकास निगम के क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है । इस बीच कई लोगों ने क्षेत्र में बाघ के होने या नहीं होने की बात करते हुए अपने अपने तर्क वितरक लगा रहे थे, लेकिन रामसाय साहू के द्वारा प्रत्याक्ष बाघ जानें से सभी कयासों पर विराम लगा गया है। 

Leave Comments

Top