बड़ी खबर

Narayanpur

  • चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को दी गई प्रशिक्षण

    03-Nov-2023

    नारायणपुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन में लगने वाली सामग्रियों को मतदान केन्द्रवार, समय से पूर्व व्यवस्थित करने एवं मतदान दलों को सामाग्री वितरण तथा मतदान दल की वापसी के समय सामाग्री प्राप्त कर जमा करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं जिनका जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। जिसके नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य और महिला बाल विकास के रविकांत ध्रुवे, नायब तहसीलदार हरीप्रसाद भोय और सहायक परियोजना अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    सहयोगी कर्मचारियों में काउंटर नंबर 01 हेतु संतेरराम कांगे सहा. ग्रेड 02 कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, नारायण देवांगन सहा. ग्रेड 03 संलग्न जिला पंचायत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के भृत्य गोवर्धन मांझी तथा राजूराम मेटामी काउन्टर क्रमांक-02 हेतु देवेन्द्र पाण्डे सहा. ग्रेड 02 वन विभाग, मनोज करंगा सहा. ग्रेड 03 जिला कार्या., बिल्लूराम पोटाई भृत्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्रवीण देहारी भृत्य कार्या. जिला आबकारी, काउन्टर क्रमांक-03 हेतु मनीष यादव सहा. ग्रेड 02 शा.उ.मा.वि. ओरछा, भूपेन्द्र कोर्राम डी.ई.ओ. जिला शिक्षा कार्यालय,आशीष श्रीवास्तव भृत्य खण्ड शिक्षा कार्यालय, श्रवण नेताम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, काउन्टर क्रमांक-04 हेतु रविन्द्र कुमार यादव सहा. ग्रेड 02 तहसील कार्यालय, अरुण प्रताप मण्डल सहा ग्रेड-03 कार्या. कार्यपालन अभियंता लो.स.यां.वि., विरकेश्वर कोर्राम, भृत्य तहसील कोहकामेटा, जवाहर लाल साहू भृत्य कार्या. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, काउन्टर क्रमांक-05 हेतु डिकेश्वर साहु सहा. ग्रेड 02 जिला खेल विभाग, गंगासागर नाग खण्ड शिक्षा, पवन कुमार देहारी भृत्य कार्या. खण्ड शिक्षा, पुरूषोतम नायक भृत्य तहसील कार्यालय कोहकामेटा, काउन्टर क्रमांक-06 हेतु निर्मल कुमार साहू सहा ग्रेड-02 कार्या जिला योजना एवं सांख्यिकी, प्रवीण जोशी सहा. ग्रेड-03 तह. कार्या. ओरछा, दानेश जैन भृत्य स्वामी आत्मा विद्यालय बखरूपारा, ललित नुरेटी भृत्य कार्यालय जिला आबकारी, काउन्टर क्रमांक-07 हेतु रोहित कुमार ध्रुव सहा ग्रेड 02 कार्या. लो.नि.वि.भ., हेमन्त कुमार मांझी सहा ग्रेड 03 परियोजना प्रशासक, तरुण रजक, भृत्य,त्रसहायक आयुक्त आदिवासी विकास, विनय मेडिया भृत्य तह. कार्या. कोहकामेटा, काउन्टर क्रमांक-08 हेतु रामकुमार दुग्गा सहायक ग्रेड 02 जिला कार्या., एस.पी. नायक सहा. ग्रेड-03 कार्या. कृशि, विष्णुप्रसाद भंडारी भृत्य शा.उ.मा.वि. बिजली, पिया राम दुग्गा भृत्य प्रा.शा. सिवनी, काउन्टर क्रमांक-09 हेतु वेंकटरमन सहा. ग्रेड 2 जिला शिक्षा, मंगलू राम सलाम. सहा. ग्रेड. 3 जिला कार्यालय, बीरबल देहारी भृत्य हाई स्कूल जम्हरी, डीकेश्वर मानिकपुरी चौनमेन भू-अभिलेख शाखा, काउन्टर क्रमांक-10 हेतु लम्बोदर बघेल सहा. ग्रेड 02 तहसील कार्यालय छोटेडोंगर, गुड्डू उसेण्डी स.ग्रे. 3 जिला कार्यालय, श्री जिनेश्वर नुरेटी फर्रास तहसील कार्या., पंकज सोरी, भृत्य तहसील कार्यालय का ड्यूटी लगाई गई है।

Leave Comments

Top