रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पं. सुन्दरलाल शर्मा ग्रंथागार में निंबस एमलाइब्रेरी आफ कैंपस एक्सेस विषय पर निंबस सॉफ्टवेयर के समुचित उपयोग हेतु दिनांक 17.04.2025 को समय दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक ग्रंथागार के सभाकक्ष में उपयोगकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निंबस के अनुभवी प्रशिक्षक श्री शशांक गोंड़ उपस्थित रहकर विस्तृत रूप से एमलाइब्रेरी आफ कैंपस एक्सेस के बारे में अवगत कराया एवं सॉफ्टवेयर के प्रयोग की बारीकियां एवं विशेषताओं से परिचय कराया ताकि पठन-पाठन आसान, प्रभावी और कुशल हो सके। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से विश्वविद्यालय के ई-संसाधनों को परिसर के बाहर अन्यत्र कहीं से भी हमारे पाठक 24७7 लाभ ले सकते हैं। श्री शशांक गोंड ने बताया कि यह एक डिजिटल लाइब्रेरी है जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है। डिजिटल लाइब्रेरी के यूजर भी तेजी से बढ़ रहे हैं तथा आफलाइन की जगह आनलाइन पढ़ना पसंद कर रहे हैं’ ई-लाइब्रेरी में जब भी किसी भी पाठक का मन करे अपनी पसंद का विषय चुन कर वि वि की इस ईई-लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो. अशोक प्रधान, प्रो. राजीव चौधरी , प्रो. एस. के. इन्दुलकर, प्रो. के. श्रीवास, प्रो. जितेन्द्र कुमार प्रेमी, डॉ. हरीश कुमार साहू, डॉ. गिरजाशंकर गौतम, डॉ. लब्य प्रभास एवं ग्रंथागार के प्रभारी ग्रंथपाल डॉ. पूर्णिमा कुमारी, ग्रंथालय सहायक डॉ. सुधा शर्मा, डॉ. कीर्ति जाचक एवं ग्रंथागार के समस्त कर्मचारी तथा शोधछात्र उपस्थित रहे।
Adv