रायपुर। भाजपा की ओर से एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री भी अपनी मां के नाम से पौधरोपण कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में 11 जुलाई से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत भी सरकार की ओर से की जाएगी. इस अभियान को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से आव्हान किया है कि एक वृक्ष मां के नाम लगाएं. हरित आवरण को बढ़ाने की दृष्टि से अभियान चलाया जाएगा. वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 4 करोड़ पौधे इस बार रोपे जाएंगे.
सरकार वृक्षों का रखरखाव कैसे करेगी, इसपर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रति वर्ष 10 प्रतिशत वृक्ष उच्च स्तर तक नहीं आ पाते हैं. यह केवल सरकार की ही नहीं लोगों की भी जिम्मेदारी है कि सभी मिलकर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का काम करें. प्रकृति के साथ जुड़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
मुस्लिम महासभा सम्मेलन में गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग पर बन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार ने बेहतर काम किया है. छग सहित पूरे देश के विकास में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. पूरी जानकारी होने के पश्चात ही इसमें आगे कुछ कह पाऊंगा.
Adv