राजनांदगांव/कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना, विस्तार गतिविधि तथा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में भारत पाक 1971 युद्ध विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विशाल बाइक रैली और अमर जवान ज्योति रथ के साथ वीर शहीदों को गौरव स्थल स्थित पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बताया कि विजय दिवस पर युद्ध वीरों को नमन करने और भारत-पाक युद्ध के इस बड़ी जीत को विजय दिवस के रूप में मनाने के लिए सर्वप्रथम गौरव स्थल पर वीर शहीदों को स्मरण करके दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1971 भारत पाक युद्धवीर आनंरी कैप्टन रि. आर.के.एस भारद्वाज ,मास्टर वारंट अफसर रि. एम.आर.डडसेना,नायक रि. श्याम राव खोटाले सिपाही रि.कमलकांत दत्त,सिपाही रि. भगवान दास सहित महापौर हेमा देशमुख एवं डॉ.रचना पांडे प्राचार्य कॉन्फ्लुएंस कॉलेज,राजेश शर्मा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष रहेl
जिसमें तिरंगा झंडा दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया गया अमर जवान ज्योति को लेकर पूरे शहर के मुख्य मार्ग में विजय दिवस में माहौल रैली रहाlजिनका स्वागत अनेक संघठन,द्वारा फूल माला और सैनिकों के आरती उतारकर किया गया, देश ने लगभग 1400 युद्धवीरों को खोया है जिनके पराक्रम को नमन करने भारत के गौरव और सैनिकों के बलिदान पर गर्व करने तथा प्राणों की आहुति से देश ने विजय प्राप्त किया हम खुशी जाहिर करने के लिए ही यह विजय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैंl
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के समक्ष 93 हजार सैनिकों का आत्मसमर्पण दिखलाता है कि हमारे शूरवीरों के पराक्रम थे l
1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर लड़ा और एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया जो भारत के लिए गर्व का विषय है,इस युद्ध में सभी मोर्चे पर भारतीय सेवा के तीनों अंग एक साथ लड़े और युद्ध को एक बड़ी जीत में परिवर्तित कर दिया,जिसे हम आज विजय दिवस के रूप में उत्साहित होकर मानते हैं,राष्ट्रीय सेवा योजना और भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन का यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति और समर्पण भाव जागृत करेगाl राजेश शर्मा पूर्व सैनिक ने कहा कि हमारे अमूल्य धरोहर हमारे बीच आज 1971 के युद्ध वीर सैनिक हैं जिनकी बदौलत पाकिस्तान को अपने एक विशाल भूभाग से हाथ धोना पड़ा, बांग्लादेश का निर्माण हुआ, पाकिस्तान बुरी तरह टूट गया,आज इस विजय दिवस पर अपने सैनिकों को स्मरण करना सौभाग्य हैlमहापौर हेमा देशमुख, डॉ.रचना पांडे ने तिरंगा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कॉन्फ्लुएंस कॉलेज, दिग्विजय कॉलेज,साइंस कॉलेज,कमला कॉलेज,सामाजिक संगठन, युवा संगठन, पॉलिटेक्निक वेटरनरी बोरी कॉलेज और महिलाएं तथा अनेक युवाओं सहित राजनांदगांव के भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सभी सदस्यगण के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों की उपस्थिति एवंएन सी सी एनएसएस छात्रों संग रही lसभी ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली में जोश दिखाई lशहर के प्रमुख चौराहों पर पूर्व सैनिक रोशन ब्यूहोरी,प्रवीण साहू,परमेंद्र पटेल,गंगादास साहू,देवेंद्र देवांगन,दिलीप चंद्राकर,रोहित साहू, खिलेश्वर साहू,नवीन साहू,जयंत वर्मा चंदन सिंह,नरेश साहू ने युद्ध से संबंधित जानकारी रखीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा बनाया गया पोस्टर रहा,जिसमें युद्ध की झलकियां दिखाई दी l
Adv