बड़ी खबर

Raipur

  • टीएस सिंहदेव ने कल ही कमलनाथ से की थी बात, बोले कांग्रेस के पूर्व मंत्री

    17-Feb-2024

    रायपुर। किसी के जाने से फर्क तो जरुर पड़ेगा। संयोग से कमलनाथ से कल ही मेरी बात हुई है। कमलनाथ पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है। यह बात छग के वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कही। 

    पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से जब सवाल किया गया कि क्या TS सिंहदेव तो कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘ मैं कांग्रेस पार्टी को कभी नहीं छोडूंगा। साथ ही अपनी राजनीति के अंतिम समय तक कांग्रेस में रहूंगा। हालांकि बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पूर्व भी टीएस सिंहदेव के बीजेपी में जाने की काफी खबरें वायरल हो रही थी। ये खबरें तब वायरल हो रही थी जब टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम नहीं बने थे। Also Read - युवक को भालुओं ने नोंचा, बाल-बाल बची जान बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा है. इससे पहले विपक्ष को लगातार झटके लग रहे हैं। ताजा झटका कांग्रेस को मध्य प्रदेश में लग सकता है. कारण, कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, इनके साथ कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायक और पूर्व विधायक भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। इस बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुल के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। 

Leave Comments

Top