बड़ी खबर

Raipur

  • राजधानी रायपुर में दो बड़ी चोरी: दोनों का तरीका एक जैसा, मोबाइल दुकान से पार हो गए करीब 50 नए फोन

    07-Jul-2023
    रायपुर. रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी घटना सामने आई है। इन दोनों घटनाओं में चोरी का तरीका अमूमन एक ही जैसा है, जिसमें चोरों ने दुकान के पीछे के वेंटिलेशन खिडक़ी को तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस इन दोनों मामलों में चोरों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है।
    चोरी की पहली वारदात पचपेड़ी नाका के लक्ष्मी मोबाइल शॉप में हुई, दुकान के मालिक का कहना है कि, वह 5 जुलाई को रोज की तरह रात 11 बजे के दुकान बंदकर घर चला गया, लेकिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए। अंदर रखा समान और मोबाइल फोन के डिब्बे चारों तरफ बिखरे हुए थे। करीब 50-60 नए फोन चोरी होने की बात दुकान मालिक ने कही है। इसके अलावा गल्ले को भी चोरों ने तोड़ दिया था।
    दीवार में सुराख बनाकर घुसे
    जानकारी की मुताबिक, आरोपियों ने दुकान के पीछे एयरकंडीशनर के पाइप होल के पास की जगह को निशाना बनाया और औजारों की मदद से दीवाल में सुराख कर अंदर घुस गए। सुराख एक व्यक्ति के घुसने लायक बनने के बाद उन्होंने दुकान के अंदर सीलिंग की पीओपी भी उखाड़ दी। जिसके बाद चोरों ने बड़े ही आराम से एप्पल जैसे महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामलें की जांच में जुट गई है।
    दूसरी चोरी की वारदात 20 जून की है। लेकिन इस मामलें में 5 जुलाई को स्नढ्ढक्र दर्ज हुआ है। बोरियाखुर्द के रहने वाले सुरेश कुमार साहू की कंप्यूटर च्वाईस सेंटर की दुकान है। वो रोज की तरह रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। जब उसने अगले दिन सुबह आकर देखा तो दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में लगे एडजॉस्ट फैन के जरिए चोर के अंदर आने की आशंका है। गया। संचालक का आरोप है कि गल्ले में रखे 90 हजार रुपये की चोरी हुई है। 

Leave Comments

Top