बड़ी खबर

Durg

  • दो नेत्रहीन लोगों को मिलेगा नया जीवन, फिर वे देख सकेंगे दुनिया

    06-Feb-2024

    भिलाई। दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित पारख ज्वेलर्स ग्रुप एवं पारख परिवार की मुखिया हीरु देवी पारख के निधन के पश्चात पारख परिवार ने हीरु देवी पारख के नेत्रदान किये अब  दो नेत्रहीन लोगों को नया जीवन मिलेगा एवं वे फिर दुनिया देख सकेंगे। हीरु देवी पारख के पति जसराज पारख,पुत्र रमेशकुमार,शांतिलाल, कांतिलाल, भागचंद, सदस्य गौतमचंद, जयकुमार निखिल पारख ने नेत्रदान का निर्णय ले नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को जानकारी दी।



    नवदृष्टि फाउंडेशन से कुलवंत सिंह भाटिया,राज आढ़तिया, रितेश जैन,चेतन जैन,राजा नाहटा पारख के निवास २०३ हाउस ऑफ़ श्रमण संघ बाँधा तालाब स्थित निवास पहुंचे व् नेत्रदान प्रक्रीया में सहयोग किया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे,नेत्र सहायक विवेक कसार ,नेत्र सहायक शत्रुघ्न सिन्हा  ने  कॉर्निया कलेक्ट किये व् जानकारी दी कि दो दिन में कॉर्निया दो नेत्रहीन लोगों को ट्रांसप्लांट कर दिए जायेंगे।

    सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जसराज पारख ने कहा उनका परिवार धर्म एवं मानवता हेतु सदा तत्पर रहता है और आज हीरु देवी के निधन से पूरा परिवार दुखी है किन्तु उनके नेत्रदान से दो  लोग देख सकेंगे एवं उनके परिवारों में फिर खुशियां लौटेंगी इस से पुरे परिवार को संतुष्टि है एवं  भविष्य में हमारा परिवार व् समाज  इस नेत्रदान से प्रेरणा लेगा और लोगों कि मदद करेगा। नवदृष्टि फाउंडेशन  के सदस्य रितेश जैन ने कहा पारख परिवार के नेत्रदान के निर्णय से समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी एवं जरुरत मंद लोगों को लाभ मिलेगा।

Leave Comments

Top