रायपुर। पंडरी कपड़ा मार्केट के गली नम्बर 1 के पास गुरूवार को ठेला के सामने कचरा फेकने की बात को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया। दरअसल सुरेंद्र नंदनवार वहीं पास की दूकान में काम करता है। जो दूकान का कचरा वहीं पास में गेट के पास फेक रहा था। वहीं पास में अहफाज अली ठेला लगाता है। सुरेंदर को ठेला के पास कचरा फेकता देख यहां कचरा क्यों फेकते हो कह कर गाली गलौज करने लगा। इसे देख सुरेंदर के विरोध करने पर अहफाज भडक़ गया और मारपीट पर आमादा हो गया। इस बीच आरोपी ने अपने पास रखे किसी नुकीली चीज से सुरेंदर को मारकर चोट पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी एफाज के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इधर सरस्वती नगर के बीएसयूपी कालोनी इलाके में गाड़ी हटाने की बात पर सरिता साहू और ममजा बाघमारे के बीच विवाद कर ई रिक् शा में लगे शीशा तोड़ दिया। सरिता साहू बीएसयूपी कालोनी में रहती है। और ई रिक्शा का संचालन करती है। गुरूवार को वह घर के पास रिक्शा खड़ी करने वहीं पड़ोसी के मकान के सामने रखे स्कूटी का हटाने लगी। इसे देख ममता बाघमारे स्कूटी क्यो हटाई हो कहकर गाली गलौज करने लगी। इस बीच दोनों के आपस में झगड़ा करने लगे थे। इसी दौरान ममता बाघमारे ने गाड़ी यहां से हटा कहकर ई रिक्शा में लगे शीशा तोड़ा। इसकी शिकायत सरिता की शिकायत पर पुलिस ने 294, 323, 506, 427, 34 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Adv