बड़ी खबर

Raipur

  • शहर में अवैध शराब बेचने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

    01-Oct-2023

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

    इसी क्रम में दिनांक 01.10.2023 को थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी लोकेश देवांगन एवं अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी विश्वा मरकाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 80 पौवा देशी शराब कीमती 8,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 864/23 एवं 865/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
    गिरफ्तार आरोपी -
    01. लोकेश देवांगन पिता संतराम देवांगन 23 साल निवासी औराडबरी थाना खल्लारी जिला महासमुन्द हाल शुक्रवारी बाजार बीरगांव थाना खमतराई रायपुर।
    02. विश्वा मरकाम पिता संतू मरकाम उम्र 30 साल निवावसी देवारपारा बंजारी नगर थाना खमतराई रायपुर।

Leave Comments

Top