बड़ी खबर

Janjgir-Champa

  • एप्रोच रोड दबने के कारण दो पहिया वाहन चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार

    22-Mar-2024

    सक्ती /ब्लॉक मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर दूरी पर बोराई नदी पर 5 वर्ष से पहले पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के प्रयास से सिंघनसरा में नवापाराकला, मालखरौदा को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य सेतु निगम द्वारा किया गया था।


    वही इन 5 वर्षों में पुल के नवापाराकला छोर पर बने एप्रोच रोड दब गया है जिसके कारण मालखरौदा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन चालक रात के अंधेरे में इससे टकराकर दुर्घटना शिकार हो रहे हैं।

    वहीं दूसरी ओर सिगनसरा की ओर का सड़क का बीचो-बीच फट गया है जिसके कारण दोपहिया वाहन चालकों के पहिए इसमें फंस जा रहे हैं इससे भी लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं यह लंबे समय से चल रहा है यह बात अलग है कि कोई इसका किसी से शिकायत नहीं कर पा रहे हैं।
    दूसरी और इस मार्ग पर बड़े-बड़े अधिकारी अपने बड़े-बड़े चार पहिया वाहनों से जिले के गांव गांव में भ्रमण करते हैं करते हैं जिला मुख्यालय के नजदीक है बावजूद बड़े-बड़े अधिकारी जनता की सुविधाओं की ओर क्यों ध्यान नहीं देते है वही नावापाराकला में जनपद उपाध्यक्ष भी रहते हैं वह भी ईश और ध्यान नहीं देते यह समझ से परे हैं वही इस संबंध में सेतु निगम जांजगीर के अधिकारी का कहना है ऐसा है तो इस बारे में जानकारी लेकर अप्रैल माह में इसका मरम्मत कार्य कराए जाने की बात कहा

Leave Comments

Top