बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • पराबैंगनी किरणें कर रही मानव को अनेक असाध्य रोगों से ग्रसित_ डॉ. पांडे

    19-Sep-2023

     जागरूकता हेतु बनाए छात्रों ने पोस्टर 

    राजनांदगांव/कान्फ्लूएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आइक्यूएसी प्रकोष्ठ और शिक्षा विभाग के द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl
    प्रतियोगिता मे दीपाली देशमुख, आफरीन और हीना बोरकर ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया l
    प्रो. विजय मानिकपुरी रासेयो इकाई ने ओजोन परत के छरण और इससे जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों,ओजोन परत के महत्व और इसके साथ जुड़ी हुई मानव जनित समस्याओं की जानकारी सरल शब्दों में दिए l प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने विद्यार्थियों को ओजोन परत संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि पराबैंगनी किरणें मानव को त्वचा कैंसर,चर्म रोग सहित अनेक असाध्य रोगों से ग्रसित कर रही है हमें एयर कंडीशनर व रेफ्रिजरेटर पर निर्भरता कम करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करनी चाहिएl
    महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं वाहनों की बढ़ोतरी से निकलने वाले हानिकारक प्रदूषण से ओजोन परत छरण हो रहा है जिससे मानव जगत को हानि पहुंच रही हैl इसकी रक्षा सुरक्षा तथा इस समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी मानव की है प्रकृति संरक्षण का संकल्प ही इस समस्या को दूर कर सकती हैl कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने पोस्टर बनाकर लोगों को ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया l

Leave Comments

Top