बड़ी खबर

Raipur

  • 37वें साउथ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालयीन युवा-उत्सव में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय के टीम मैसुर (कर्नाटका) के लिए रवाना

    20-Feb-2024

    रायपुर/ भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में 37वें साउथ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव दिनांक 22.02.2024 से 26.02.2024 तक जे.एस.एस. साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, विश्वविद्यालय, मैसुर (कर्नाटका) में भाग लेने हेतु 47 सदस्यीय टीम, टीम मैनेजर डॉ. लक्ष्मी कांत चौरे, सहायक प्राध्यापक, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय, रायपुर, श्री रूपेश कुमार देवांगन, सहायक प्राध्यापक, शासकीय दाऊ कल्याण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलौदाबाजार एवं डॉ. वंदना तिवारी, प्राध्यापक, दिशा महाविद्यालय, राम नगर, कोटा, रायपुर के साथ दिनांक 19.02.2024 को 02:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला जी, कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार पटेल, विश्वविद्यालय के कुलअनुशासक प्रो. ए.के. श्रीवास्तव एवं प्रो. राजीव चौधरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


    इस अवसर पर माननीय कुलपति जी, कुलसचिव जी, कुलअनुशासक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

    उक्त युवा उत्सव टीम दिनांक 22.02.2024 से 26.02.2024 तक जे.एस.एस. साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, विश्वविद्यालय, मैसुर (कर्नाटका) में आयोजित 37वें साउथ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालयीन युवा-उत्सव चयन स्पर्धा के विभिन्न विधाओं (गायन, नृत्य, थियेटर, साहित्यीक विधा एवं ललित कला) के अंतर्गत 20 प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे ।

Leave Comments

Top