बड़ी खबर

Narayanpur

  • मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत् जीवन रक्षक से वंचित बच्चों एवं महिलाओं को किया जाएगा टीकाकरण

    02-Aug-2023

    नारायणपुर। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरण में संचालित होगा। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर एवं तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक पूर्ण होगा, साथ ही नियमित टीकाकरण यथावत जारी रहेगा। जिला टीकाकरण अधिकरी डॉ. बी. एन. बनपुरिया द्वारा जानकारी दी गई कि अभियान के अंतर्गत 0-05 वर्ष तक के ऐसे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जो टीकाकरण से वंचित है, अथवा अधूरा टीकाकरण हुआ है, उनको शत प्रतिशत टीका दिया जायेगा। इसके लिये विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है, जिसमें प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर हेडकाउंट सर्वे के दौरान टीका से छूटे हुये बच्चों एवं महिलाओं को सूचीबद्ध करके चिन्हित किया गया है, जिनका अभियान के दौरान शत् प्रतिशत टीककरण किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिये 1 अगस्त को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टरएवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

    इस संबंध में विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकरी डॉ. बी. एन. बनपुरिया द्वारा जानकारी दी गई कि अधिकांश 0-05 वर्ष के बच्चों में संक्रमक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है, जिनमें अधिकांश बीमारी लाइलाज होती है, जिससे बच्चों में कुपोषण विकलांगता एवं असमय मृत्यु की संभावना बनी रहती है। जैसे की पोलियो, खसरा, टीबी, हिपेटॉईटिसदृबी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, वायरल, डॉयरिया, न्युमोनिया, दिमांगी बुखार एवं इन्फ्लूएन्जा जैसी घातक बीमारी होती है, जिनसे सुरक्षित रहने के लिये टीकाकरण जरूरी है। इसी प्रकार गर्भवती माता को एवं जन्म के समय शिशुओं को टीका लगाना जरूरी है।

Leave Comments

Top