आरंग। ग्रामीण व्यवस्था चरमराने से असामाजिक तत्वों के हावी होने से आक्रोशित ग्राम ?खौली? के युवाओं द्वारा शुरू किये गये मुहिम को ग्रामीणों का भरपूर आशीर्वाद मिला । आहूत बैठक में ग्रामीणों ने जहां ग्रामहित में अभियान को हरी झंडी दिखाई वहीं खरोरा थाना प्रभारी के के कुशवाहा ने असामाजिक तत्वों की किसी भी हालत में न बख्शने का आश्वासन दिया और पुलिसिया दबिश में एक शराब कोचिया 37 वर्षीय गौतम चंद्राकर को 39 पौव्वा शराब के साथ धर दबोच अदालती आदेश पर जेल भिजवाने की भी जानकारी दी।
ज्ञातव्य हो कि लगभग 4000 की आबादी वाले ग्राम खौली में ग्राम प्रमुखों के बीच आपसी खींचातानी के चलते लडख़ड़ाये ग्रामीण व्यवस्था की वजह से मु_ी भर असमाजिक तत्व हावी हो चले हैं । ग्राम में अघोषित भ_ी का जहां माहौल है वहीं गांजा बिक्री की भी शिकायत है । ग्राम में दिनोदिन व्याप्त हो रहे अशांति व ग्राम प्रमुखों की उदासीनता से आक्रोशित युवाओं ने इसके खिलाफ मुहिम छेडऩे का निर्णय ले बीते 4-5 दिन से घर - घर जा ग्रामवासियों से रायशुमारी कर रहे थे । सकारात्मक संदेश मिलने से उत्साहित युवाओं ने बीते शुक्रवार को ग्राम प्रमुखों सहित महिलाओं की बैठक सार्वजनिक रूप से आशीर्वाद लेने आहूत की थी । बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा ने शराब के दुष्परिणामो को देखते हुये न चेतने पर भारी कीमत चुकाने के प्रति आगाह किया और युवाओं को संबल प्रदान करने का आग्रह किया । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने कभी कसे हुये ग्रामीण व्यवस्था के लिये विख्यात खौली के इतिहास का स्मरण करते हुये कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं का पहल स्वागतेय है । खौलीवासियो से युवाओं के इस पहल को आशीर्वाद देने के साथ - साथ सक्रिय सहयोग देने का? भी आग्रह किया । इस अवसर पर पहुंचे थाना प्रभारी श्री कुशवाहा ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों को किसी भी हालत में न बख्शने का आश्वासन देते हुये एक शराब कोचिया को धर दबोच जेल दाखिला करने की जानकारी दी व लिप्त अन्य तत्वों को भी देर सबेर न बख्शने का आश्वासन दिया । मौजूद ग्राम प्रमुखों ने युवाओं के पहल की प्रशंसा कर अपना सक्रिय व पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया । बैठक में प्रमुख रूप से झब्बू चंद्राकर , टी आर बंदे , नाथूराम चंद्राकर , शिवकुमार चंद्राकर , कृष्ण कुमार चंद्राकर , गयाराम , मुनिराम साहू , नारायण चंद्राकर , हिरेश चंद्राकर , कमल चंद्राकर , प्रवीण टंडन , राजू निर्मलकर , विनय चंद्राकर , श्रीमती दुरपति चंद्राकर , अंजनी साहू , लक्ष्मी बंजारे , निर्मला चंद्राकर , ममला चंद्राकर , श्याम बाई , नंदनी सूर्यवंशी , गुलाब चंद्राकर , चम्पा चंद्राकर , जुगाबाई , कमलेश्वरी धीवर , इंद्राणी चंद्राकर , ग़ौरी चंद्राकर , गीता सूर्यवंशी , सरस्वती चंद्राकर , संतोषी चंद्राकर , ममता माडले , केवरा बाई , अंजलि साहू , चमेली चंद्राकर , गायत्री चंद्राकर , गौरी चंद्राकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Adv