बड़ी खबर

Raipur

  • कलंगपुर में भ्रम फैलाने का प्रयास ग्रामीण किसी भी अंधविश्वास में न पड़ें : डॉ दिनेश मिश्र

    30-Jul-2020
    जादू टोने का अस्तित्व नहीं 
     रायपुर : अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने कहा  बालोद के  गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम कलँगपुर में अंधविश्वास को बढ़ावा देने का एक मामला सामने आया है।पर ग्रामीणों को डरने की आवश्यकता नहीं है ,ऐसे मामलों में कई बार शरारती तत्वों का हाथ होता है जो ग्रामीणों को डरा कर भ्रम में डालते हैं और अंधविश्वास फैलाना चाहते है ,अभी देश में कोरोना संक्रमण फैला है, लोगों को सोशल डिस्टेन्स / आपस में,दो गज की दूरी बनाये,हाथ धोने,मास्क पहिनने जैसे उपायों  का पालन करना चाहिए । 
      डॉ मिश्र ने कहा रविवार की सुबह  गांव के स्कूल सहित कुछ घरों के बाहर नारियल कपड़ा व अन्य टोटके के निशान देखकर घबराने की जरूरत नही। है। जानकारी मिली है गांव के शासकीय प्राथमिक शाला संलग्न उच्चतर प्राथमिक शाला यानी मिडिल स्कूल तक में भी गेट पर  तथाकथित रूप से टोटका करके किसी ने सफेद व लाल कपड़े में नारियल व अन्य सामान बांध कर छोड़ दिया है तो इसके अलावा गांव के कुछ घरों के छत पर भी काले कपड़े पर नारियल बांधकर फेंका गया है। तो कुछ छप्पर खपरैल वाले घरों के ऊपर भी नारियल डाल दिया गया है। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।  इस गांव में पंचायत चुनाव के दौरान भी इस तरह के टोटके करने की बात घटना सामने आई थी। जिस पर गांव में जमकर हंगामा भी हुआ था। अब दोबारा इस तरह की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है । डॉ दिनेश मिश्र ने अपील की है कि  कोरोना तथा बाकी परेशानियों का निदान इस प्रकार का तथाकथित टोना टोटका नारियल जादू टोने जैसी मान्यताओं का कोई अस्तित्व नहीं  है  ,ग्रामीण किसी भी अंधविश्वास ,भ्रम,में न पड़ें ,कई बार शरारती तत्व लोगों को डराने/भ्रमित करने की हरकत करते है ,गांव में निगरानी बना कर रखने से दोषी व्यक्ति पकड़ में आ जायेगा. 

Leave Comments

Top