रायपुर/कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इण्डिया के संयुक तत्वाधान में "शेयर मार्केट" बी एस ई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) विषय पर वेबीनार आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे, इस ऑनलाइन वेबीनार के मुख्य वक्ता के रूप में "डॉ समशेर सिंग" उपस्थित रहे,
जिन्होने बताया कि शेयर मार्केट एक ऐसी प्रणाली है जिसमें किसी कंपनी के शेयर को खरीद एवं बिक्री करने वालों का एक सेट है, किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है आपका उस कंपनी में पार्टनर बन जाना जिससे आप कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार रहेंगे, उन्होंने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का उदाहरण देते हुए समझाया तथा इन सभी मार्केट को संचालित करने वाले संस्था सेबी (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया) जो भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक संस्था है इसका मुख्यालय मुंबई में है ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में हर विषय के बारे में जानकारी होना जरूरी है। हमें पता होना चाहिए कि यदि हम कोई इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो हमको उसका कितना लाभ मिलेगा कैसे लाभ मिलेगा इन सभी चीजों की जानकारी होना जरूरी है आज के हमारे वेबीनार का यह एक मुख्य उद्देश्य रहा है कि शेयर मार्केट के बारे में भी बहुत सारी ऐसी भ्रांतियां हैं जिसे इस लैमिनार के माध्यम से दूर किया जा सकता है।
महाविद्यालय डायरेक्टर संजय अग्रवाल डॉ मनीष जैन एवं आशीष अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों हेतु यह एक लाभप्रद वेबीनार सिद्ध होगा।
इस वेबीनार में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको को ऑनलाइन वेबीनार में जुड़कर शेयर मार्केट को समझने का अनोखा अवसर प्राप्त हुआ!
Adv