बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • नगर विकास में महापौर हेमा देशमुख का क्या योगदान-अख्तर अली

    19-Sep-2023

    राजनांदगांव। भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री अख्तर अली ने राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख से प्रश्न पूछते हुए कहा कि नगर विकास के संबंध मे जानकारी यहां की जनता जानना चाह रही हैं , गढबो नवाँ छत्तीसगढ़ के तर्ज पर गढबो नवाँ राजनांदगांव का नारा देने वाली हेमा देशमुख को यहां की जनता पूछ रही है की 4 साल में नगर विकास के लिए आपके क्या योगदान है ? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और आप इस पार्टी के महापौर हैं जिस हिसाब से यहां के निर्दलीय पार्षदों के द्वारा विकास की धारा अनवरत बहता रहे यही समझकर आपको समर्थन किए किंतु खरा नहीं उतरी । मुख्यमंत्री जी लगातार भेंट मुलाकात कर हर क्षेत्र में समस्याओं को जानने के लिए दौरा कर रहे हैं वहां की स्थानीय विधायकों के मांग को पूरा भी कर रहे हैं किंतु हमारे यहां कॉंग्रेस के विधायक तो नहीं है और हम यहां के महापौर को विधायक से कम भी नहीं समझ रहे थे किंतु यहां के समस्याओं से शायद अनभिज्ञ है या वास्तविकता का ज्ञान नहीं है जिसके चलते यहां के विकास में ग्रहण लग गया अब आने वाले विधानसभा में किस मुंह से जनता के पास कांग्रेस जाएगी इसका दोषी आखिर कौन है मुख्यमंत्री चाहे किसी भी पार्टी का हो स्थानीय जनप्रतिनिधि अच्छा हो तो विकास को कोई नहीं रोक सकता रमन सिंह के कार्यकाल में भी कई क्षेत्र में कांग्रेस की विधायक बने थे लेकिन वहां की क्षेत्र उपेक्षित नहीं हुए थे ,एक बात मैं बता दूं की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब छत्तीसगढ़ का बागडोर सम्हालने के तुरंत बाद राजनंदगांव आगमन हुआ था उस दरमियान यहां महापौर श्री मधुसूदन यादव जी थे उन्होंने बतौर अतिथि के रूप में शिरकत किए थे और वहां एक ही चीज उन्होंने कही कि चाहे कोई भी पार्टी का मुख्यमंत्री हो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समान होते हैं और मैं चाहता हूं की नगर विकास में किसी भी प्रकार के रोड़ा न आए यह मेरा मांग है आज आप कॉंग्रेस पार्टी के महापौर हो यहां की जनता सत्ता को देखते हुए आपको पदासीन किया गया किंतु आपने खरा नहीं उतरी यह लापरवाही का दंश यहां की जनता झेल रही है और बदनाम आप ही के पार्टी के मुख्यमंत्री हो रहा है ,मेरी बात यदि गलत है तो अपना विकास को गिनाये या इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दे। 

Leave Comments

Top