बड़ी खबर

Raipur

  • एडवांस सैलरी मांगी तो फैक्ट्री मालिक ने मजदूर भाइयों को बेरहमी से पीटा, बिजली के झटके दिए, चार आरोपी गिरफ्तार

    19-Apr-2025

    कोरबा जिले में आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे पीड़ित, राजस्थान पहुंचकर थाने में की शिकायत


    रायपुर।  कोरबा जिले में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर भाइयों के साथ मालिक और उसके साथी ने न केवल बेरहमी पीटा बल्कि चोरी का आरोप लगाकर उन्हें निर्वस्त्र कर बिजली के झटके दिए और उनके नाखून उखाड़ दिए। यह अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसके बाद राजस्थान निवासी दोनों मजदूर भाई किसी तरह अपने घर पहुंचे और  गुलाबपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहां से केस स्थानांतरित होने पर कोरबा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
    जानकारी के अनुसार राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले अभिषेक भामभी और विनोद भामभी एक ठेकेदार के माध्यम से कोरबा के खपराभट्टी इलाके में स्थित छोटू गुर्जर की आइसक्रीम फैक्ट्री में काम के लिए आए थे। यह इलाका सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को फैक्ट्री मालिक छोटू गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया, बिजली के झटके दिए गए और नाखून तक उखाड़ दिए गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अर्धनग्न व्यक्ति को रस्सी से बांधकर बिजली का करंट दिया जा रहा है और बुरी तरह पीटा जा रहा है।
    आइसक्रीम फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सील :
    इस घटना के सामने आने के बाद नगर निगम की टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सील कर दिया है। साथ ही भीलवाड़ा पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है और संभावना है कि वहां से भी एक टीम कोरबा पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई में सहयोग करेगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खपड़ा भट्टा इलाके में दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी भी राजस्थान के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
     

Leave Comments

Top