रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात करंट की चपेट में आने से फिर एक जंगली हाथी की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात तकरीबन 12 बजे तीन जंगली हाथी नरकालों की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान उसमें से एक जंगली हाथी 11 हजार केवी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह खेत में जंगली हाथी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
जंगली हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पूरे मामले को जांच में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट से हाथी की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है।
Adv