बिलासपुर। बिना सेफ्टी बेल्ट के कालिंदी इस्पात में काम कर रहा मजदूर दूसरी माले से गिर गया। मजदूर की मौके पर मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों-मजदूरों ने प्लांट के गेट के सामने धरना दिया है। परिजनों ने 1 करोड़ मुआवजे की मांग की है। साथ ही पत्नी को पेंशन और बेटे को नौकरी की भी मांग की गई है। पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट में सेफ्टी इंतजाम शून्य हैं, जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक कालिंदी इस्पात में सोमवार को दोपहर 3 बजे हादसा हुआ। मजदूरों ने बताया कि वे बगैर सेफ्टी बेल्ट के काम कर रहे थे। प्लांट में सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट सहित सुरक्षा को लेकर किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं है। इससे पहले भी 2 हादसे हो चुके हैं।
Adv