धमतरी,विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन आगामी 9 अगस्त को किया जाएगा। इस मौके पर जिले में जनजातिय समूह की महान विभूतियों का स्मरण करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, जनजातिय समाज के गणमान्य व्यक्ति सहित युवा इत्यादि उपस्थित रहंेगे। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी में सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। इसके तहत कार्यक्रम स्थल में प्रोटोकॉल व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी की होगी। वहीं कानून, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक यातायात, कार्यक्रम स्थल की समुचित व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा की जाएगी।
Adv