दुर्ग। पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेसिंग बाइक में घूम-घूमकर घटना को अंजाम देते थे। साथ ही 3 खरीदार को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 64 लाख की सामग्री जब्त की गई है।
दरअसल, दुर्ग के कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना हो रही थी। इन घटनाओं को एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने गंभीरता से लिया। एसपी ने थाना पुलिस और एसीसीयू की एक संयुक्त टीम गठित की। टीम ने घटना वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस बीच पुलिस को मुखबिर से पता चला कि मोटरसाइकिल से रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास डिजिटल कैमरा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके से सकलेन खान, मोह सयान, फरहान खान को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी की बात कबूल किया।
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने नगदी, जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया। इसी तरह विशाल सिंह केम्प-1 छावनी निवासी के बारे में पता चला कि घड़ी, कैमरा रख बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर उसके साथ गोल्डी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों मिलकर मोहन नगर, सिंधिया नगर, साकेत कॉलोनी , खुर्सीपार में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से जेवरात सहित कई सामान जब्त किया गया।
Adv