बलौदाबाजार। जिले में जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है। सूचना पर कसडोल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी लखेश केवंट ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब सात बजे सूचना मिली थी कि दो युवक अपनी गाय ढूंढने निकले थे। इसी दौरान एक युवक खगेश चौहान जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए तार की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। वहीं दूसरे साथी युवक ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों की थी।
घटनास्थल पहुंचे युवक के परिजन उसे हास्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है, क्योंकि देर शाम की घटना होने से गांव पहुंचते पुलिस को रात हो गई थी। इस कारण करंट के लिए लगाए गए तार पुलिस को नहीं मिले हैं। इस संबध में थाना प्रभारी लाखेश केवंट ने कहा कि आरोपी कोई भी हो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। सुराग मिला है, आरोपी भी जल्द मिलेगा। बता दें कि जिले का अधिकांश हिस्सा जंगल से घिरा हुआ है। कसडोल ब्लाक वनक्षेत्र में आता है, जहां जंगल से लगे गांव में अक्सर जंगली जानवरों के शिकार होने की सूचना मिलती रहती है। वहीं जंगली जानवरों के शिकार के लिये करंट तार का प्रयोग किया जाता है। कई बार करंट की चपेट में आने से जंगली जानवर तो कभी-कभी इंसान की भी मौत हो जाती है।
Adv