बड़ी खबर

Raigarh

  • हाथी के हमले से युवक की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

    17-Apr-2025

    रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल की घटना
    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले आमगांव के जंगल में विचरण कर रहे जंगली हाथी ने भगत राम राठिया(40) निवासी बैशी को कुचल दिया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात युवक का जंगली हाथी से सामना हो गया और यह घटना घटित हो गई। गुरुवार सुबह हाथी के हमले से युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक की युवक की शिनाख्त में जुटते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave Comments

Top