बड़ी खबर

Mahasamund

  • CG: युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

    08-Nov-2024

    महासमुंद। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द में 11 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे से अप्रेन्टिसशीप मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देना है और आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि मेले में जिले के समस्त उद्योग और प्रतिष्ठान अप्रेन्टिसशीप एवं प्लेसमेंट के लिए भाग लेंगे। उद्योग/प्रतिष्ठानों का पंजीयन www.apprenticeship.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है।  जिससे अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर मिल सकें। अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक आईटीआई उत्तीर्ण युवा अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे से संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं। इस अवसर पर मेले में स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे प्रशिक्षार्थी और उद्योग आसानी से पंजीयन कर सकते हैं। यह मेला युवाओं को उनके कौशल के अनुसार बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 

Leave Comments

Top