दुर्ग। देशभर में ठगी के कई किस्से आपने अब तक सुने और देखे होंगे, लेकिन विदेशी नोटों के एक्सचेंज के नाम पर में ठगी का किस्सा आपने अब तक नहीं सुना होगा. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ठगों ने मलेशिया के नोटों के एक्सचेंज के बदले कागजों की गड्डियां पकड़ा दी. जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है. दरअसल सुपेला थाना क्षेत्र के भिलाई 3 निवासी दो व्यापारीयों को मलेशिया की करेंसी बदलने के नाम पर ठगों ने 3 लाख 50 हजार की ठगी का शिकार बना लिया. ये ठग भिलाई 3 स्थित राजू जैन की दुकान पर अंडरवियर लेने पहुंचे थे. जिसके बाद दुकानदार राजू जैन को ठगों ने 50 रिंगित मलेशियाई करेंसी दिया, जिसे दुकानदार ने नहीं लिया. उसने इंडियन रुपये मांगे. लेकिन फिर शातिर ठगों ने पीडि़त राजू जैन को बताया कि उनके एक रिंगित कि कीमत 17 रुपये है. उनके पास 3 लाख 50 हजार के मलेशिया के नोट है और वे उसे इंडियन करेंसी में बदलना चाहते हैं. यदि नोट बदली करवा दिए तो इसके बदले राजू जैन को अच्छा खासा लाभ मिल जाएगा.
Adv