बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • प्रदेश सहप्रभारी डा.चंदन यादव ने तैयारियों को लेकर कांग्रेसजनों की बैठक ली

    23-Aug-2023

    राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी डा.चंदन यादव राजनांदगांव पहुंचकर लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी डा.चंदन यादव जी का 22 अगस्त मंगलवार को न्यू सर्किट हाउस आगमन हुआ। वे यहां पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी की दिनांक 24 अगस्त गुरूवार को होने वाले राजनांदगांव लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कांग्रेसजनों को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में लोकसभा स्तर पर कांग्रेस का वन टू वन भेंट कार्यक्रम चल रहा है।

    प्रदेश सहप्रभारी श्री चंदन यादव के राजनांदगांव सर्किट हाउस पहुंचने पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा फुल माला से स्वागत किया। इसके पश्चात श्री चंदन यादव द्वारा कांग्रेसजनों की बैठक लेकर विस्तार से लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। श्री यादव ने आगे बताया कि उपरोक्त आयोजित 24 अगस्त को होने वाले लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट मुलाकात में कुमारी शैलजा जी कांग्रेस के लोकसभा के सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक व पूर्व प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष, एआईसीसी एवं पीसीसी डेलीगेंट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यगण, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, नगर निगम के महापौर/सभापति/एमआईसी मेंबर, नगर पालिक, नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, आयोग निगम मंडल के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन-युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के सिर्फ अध्यक्ष, विभाग एससी, एसटी, ओबीसी/अल्पसंख्यक/किसान कांग्रेस के सिर्फ अध्यक्षगण से वन टू वन भेंट/चर्चाकर आगामी चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान करेंगी।
    इसी क्रम में दिनांक 24 अगस्त गुरूवार को राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभाओं जिनमें राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, खैरागढ़, पंडरिया, कवर्धा के प्रमुख पदाधिकारियों से कुमारी शैलजा जी वन टू वन चर्चा करेंगी। इस हेतु राजनांदगांव लोकसभा क्रमांक 06 के विधानसभा क्षेत्र एवं उनके प्रभारी घोषित किए गए हैं, जिनमें पंडरिया विधानसभा क्रमांक 71 के प्रभारी दानिश रफीक, कवर्धा विधानसभा क्रमांक 72 प्रभारी शशिकांत साहू, खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 टिंकू जीएच मेमन, डोंगरगढ़ विधानसभा क्रमांक 74 प्रभारी आनंद ठाकुर, राजनांदगांव विधानसभा क्रमांक 74 विवेक अग्रवाल, डोंगरगांव विधानसभा क्रमांक 76 सुनील कुकरेजा, खुज्जी विधानसभा क्रमांक 77 सुमित साव, मोहला मानपुर विधानसभा क्रमांक 78 के सागर दुल्हानी को प्रदेश कांग्रेस से नाम घोषित किए गए है।
    इस दौरान प्रमुख रूप से अंत्यावसायी विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, छग पर्यटन विभाग सदस्य निखिल द्विवेदी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, नरेश डाकलिया, शाहिद खान, सुदेश देशमुख, दिनेश शर्मा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री अमित चंद्रवंशी, हनी ग्रेवाल, मोहनी सिन्हा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, रौशनी सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झापार्षद मनीष साहू, महेश साहू, अब्बास खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave Comments

Top