T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुयाना में जॉर्जटाउन शहर के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बता दें कि ICC ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा है. उसकी जगह 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है. यदि बारिश के कारण एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच नहीं हो पाता और रद्द करने की नौबत आती है तो अपने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा और वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. यानी इसका फायदा भारत को ही होगा. भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है. ऐसे में यदि मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम का फाइनल में एंट्री करना पक्का हो जाएगा. जबकि इंग्लैंड टीम बाहर होगी. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम सुपर-8 के अपने ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही थी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही भारत को हराकर बाहर किया था. ऐसे में रोहित के सामने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका है. साथ ही रोहित ब्रिगेड के सामने एक दशक से अधिक समय से नॉकआउट स्टेज में चले आ रहे हार के सिलसिले को भी तोड़ने का मौका है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब-तब दोनों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है. इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 23 टी20 मुकाबले खेले हुए हैं, जिसमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते. यदि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच टकराव के आंकड़ें देखें तो इसमें भी भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें बराबर नजर आती हैं. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. यह भारत-इंग्लैंड के बीच 5वीं टक्कर है.भारत Vs इंग्लैंड हेड-टु-हेड कुल टी20 मैच: 23 भारत जीता: 12 इंग्लैंड जीता: 11 टी20 वर्ल्ड कप में हेड-टु-हेड कुल टी20 मैच: 4 भारत जीता: 2 इंग्लैंड जीता: 2 मैच में ये है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11 भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह. इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली.
Adv