बड़ी खबर

व्यापार

13-Jul-2020 8:43:27 pm

सोना, चांदी के भावों में भारी उछाल

सोना, चांदी के भावों में भारी उछाल

 सप्‍ताह की शुरुआत में आज पहले ही दिन सोमवार को सोने की कीमतों ने ऊंची छलांग लगाई है। आज सोने के दामों में 120 रुपए की तेजी आई है। इसके बाद अब सोने की कीमतें 49 हजार 960 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुकी हैं। यह बढ़ोतरी हाजिर बाजार में आई है। गत कारोबारी सेशन में क्‍लोजिंग के समय सोने के दाम 49 हजार 840 रुपए प्रति दस ग्राम तक थे। HDFC सिक्‍योरिटीज के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में तेजी आने के साथ ही घरेलू बाजार में भी सोना अब महंगा हो गया है। इसके अलावा आज चांदी के भी दामों में तेजी आई। चांदी की कीमत अब 858 रुपये की बढ़त लेते हुए 53,320 रुपये प्रति किलो हो गई है। गत कारोबारी सत्र में चांदी 52,462 रुपये प्रति किलो के स्‍तर पर क्‍लोज हुई थी। यहां तक कि आज शाम 6.10 मिनट पर भी सोने और चांदी के वायदा दाम में भी लगातार तेजी देखी जा रही थी।


Leave Comments

Top