14-Jul-2024
6:23:48 pm
इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ख़िताब पर किया कब्ज़ा
क्रिकेट, इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया. बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. जवाब में भारत ने अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाया और इस टूर्नामेंट का पहला खिताब पांच विकेट व पांच गेंदों के शेष रहते अपने नाम कर लिया.
बता दें कि अंबाती रायुडू को उनकी इस उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले यूसुफ पठान प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. यूसुफ ने फाइनल में भी 16 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली.
पाकिस्तान की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही। कामरान अकमल (24) और शरजील खान (12) ने 14 रनों की साझेदारी की, जिसे अनुरीत सिंह ने तोड़ा। सोहेब मकसूद (21) और अकमल ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े. शोएब मलिक ने 41 रनों की पारी खेली। युनिस खान (7), मिस्बाह-उल-हक (18), आमिर यामीन (7), शाहिद अफरीदी (4), और सोहेल तनीर (19) ने योगदान दिया. भारत के लिए अनुरीत सिंह ने 3 विकेट, विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने 1-1 विकेट लिया.
भारत की पारी
157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी खेलने वाले रॉबिन उथप्पा (10) इस बार सस्से में पवेलियन लौट गए, वहीं सुरेश रैना (4) भी कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि अंबाति रायुडू ने एक छोर से पाकिस्तान की कुटाई जारी रखी। रायुडू ने 30 गेंदों पर 5 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेल भारत की जीत की नींव रखी. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 34 तो यूसुफ पठान ने 30 रनों की शानदार पारी खेली. युवराज (15) और इरफान (5) नाबाद रहे. टीम इंडिया ने 156 रनों के टारगेट का पीछा 5 गेंदें और इतने ही विकेट शेष रहते किया. पाकिस्तान के लिए आमिर ने 2 विकेट, सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक ने 1-1 विकेट लिया.
Adv