बड़ी खबर

खेल

02-Oct-2024 4:10:49 pm

रोहित शर्मा को पड़ा झाप, बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी

रोहित शर्मा को पड़ा झाप, बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहा है, जिसमें अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, यश दयाल जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं.

 
Sarfaraz Khan Century: टीम इंडिया ने हाल में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में युवा बल्लेबाज सरफराज खान बेंच पर बैठे रहे. प्लेइंग 11 में उनसे ऊपर सीनियर प्लेयर केएल राहुल को मौका मिला. बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिलने वाले सरफराज ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे वो अचानक चर्चा में हैं. भारतीय टेस्ट टीम के इस युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने के बाद सरफराज ने ईरानी कप में उतरकर शतक जड़ दिया.
 
 
सरफराज खान ईरानी कप में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. पहली पारी में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 149 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें अब तक 14 चौके शामिल हैं.
 
मुंबई की स्थिति मजबूत
 
सरफराज खान के शतक की बदौलत मुंबई की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रन बनाए थे, जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रन की पारी खेली. हालांकि, पृथ्वी शॉ 4 रन पर ही आउट हो गए थे. खबर लिखे जाने तक, मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 93 ओवरों में 6 विकेट पर 338 रन बना लिए हैं. सरफराज 103 रनों पर नाबाद हैं.
 
कानपुर टेस्ट के बीच किया गया था रिलीज
 
सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. वह दोनों टेस्ट मैचों में बेंच पर रहे. कानपुर टेस्ट के चौथे दिन उन्हें ईरानी कप के लिए रिलीज कर दिया गया था.
 
सरफराज खान का क्रिकेट करियर कैसा है?
 
सरफराज ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल हैं. आईपीएल में भी सरफराज 50 मैचों में 22 की औसत से 585 रन बना चुके हैं.
 
सरफराज का घरेलू क्रिकेट करियर कैसा है?
 
सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 मैचों में 66.39 की औसत से 4183 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 14 फिफ्टी शामिल हैं. लिस्ट ए के 37 मैचों में उन्होंने 668 रन बनाए हैं, जबकि टी20 के 96 मैचों में उनके नाम 1188 रन दर्ज हैं.

Leave Comments

Top